बीकानेर। रुपये नहीं देने पर आत्महत्या कर लेने का मामला बीछवाल थाना क्षेत्र में सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट मृतक के भाई पटेल नगर निवासी हरीशचन्द्र विश्नोई ने थाने में दी है। रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि पलाना निवासी करणाराम कड़वासरा ने उसके भाई को पैसे नहीं दिये। जिसके चलते उसके भाई कुचौर अगुणी निवासी ओमप्रकाश ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

