बीकानेर। बीकानेर में मोबाइल चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है । जहां कल एक अज्ञात व्यक्ति एस पी ऑफिस के आगे से मोबाइल छीन कर भाग जाने का मामला सामने आया था। तो आज मोबाइल छिन कर भागने का मामला मुक्ता प्रसाद थाने में दर्ज हुआ है।घटना चार सितंबर को 11:43 बजे की है । प्रार्थी बद्री विशाल नगर ,सागर रोड़, चेतन हनुमान मंदिर के पास, सर्वोदय बस्ती में रहने वाले ज्वार प्रसाद पुत्र बाबूलाल पारीक ने बताया की वह हनुमान मंदिर के पास खड़ा था कोई अज्ञात व्यक्ति रोड़ पर से उसका रियालमी का मोबाइल छीन कर भाग गया ।

