बीकानेर। स्कूली छात्रा का अपहरण कर उसको लेकर भागे तीन बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया। इनको पुलिस ने बापर्दा गिरफ्तार किया है। दरअसल खारवाली गांव (जो कि अब अनूपगढ़ जिले में है) से स्कूली छात्रा का अपहरण कर उसको बदमाश भगा ले गए थे।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. प्यारेलाल शिवरान ने बताया कि अनूपगढ़ पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार से सूचना मिली कि खारवाली गांव से तीन युवकों ने एक नाबालिग स्कूली छात्रा का अपहरण कर लिया है और वे छतरगढ़ की तरफ आ रहे हैं। इस पर छतरगढ़ एसएचओ हंसराज लूणा व उनकी टीम को अलर्ट किया गया। एसएचओ लूणा ने थाना क्षेत्र में खारवाली रोड पर नाकाबंदी की।एसएचओ लूणा ने बताया कि नाकाबंदी को देखकर आरोपी गाड़ी छोडकऱ भागने लगे। पुलिस ने करीब पांच सौ मीटर पीछा कर उन्हें पकड़ा। राजियासर थाने के सोमासर निवासी हरिराम 21 पुत्र दयालचंद जाट, रोहित कुमार 24 पुत्र दयालन्द नायक एवं रावतसर के हरदावाली निवासी दीपक 21 पुत्र लालचंद जाट को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से कार बरामद की गई। एसएचओ ने बताया कि आरोपियों को बार्पदा गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

