बीकानेर। खेत में काम करते वक्त पैर फिसलने से किसान डिग्गी में जा गिरा। जिससे उसकी मौत हो गई। दरअसल, यह हादसा बीती रात को हुआ। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक श्रीडूंगरगढ़ के जाखासर गांव में जगराम पुत्र रेवंताराम अपने खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान उसका पंाव फिसल गया और वह पानी की डिग्गी में जा गिरा। उसको बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

