बीकानेर। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में बीती रात फिर खाकी धोरा के निकट सडक़ हादसा हो गए। इसमें से कार में सवार तीन में से दो जने घायल हो गए। बताया जा रहा है कि रात को अचानक सडक़ पर कार के आगे एक ऊंट आने से कार ऊंट से भिड़ गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में ऊंट की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार सुभाषपुरा बीकानेर निवासी रणजीतसिंह व रामसिंह घायल हो गए। इन्हें आपणो गांव सेवा समिति के सेवादारों द्वारा अस्पताल लाया गया। यहां से दोनों को बीकानेर रेफर कर दिया गया।

