बीकानेर।राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर में आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान सरकार, जयपुर द्वारा निर्देशित “राजस्थान मिशन 2030” भाषण प्रतियोगिता के द्वितीय चरण का आयोजन किया गया। कल दिनांक 05-09-23 को प्रथम चरण का आयोजन महाविद्यालय में किया गया था जिसमें प्रत्येक संकाय की समस्त कक्षाओं के प्रतिभागियों में से तीन-तीन विजेताओं का चयन किया गया। कक्षावार विजेताओं का आज पुनः भाषण करवाया गया, जिसमें एम.एस.सी. जियोलॉजी के छात्र बृजेश परिहार पूरे कॉलेज स्तर पर विजेता रहे। बृजेश को राज्य सरकार द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।उक्त प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु महाविद्यालय प्राचार्य ने एक समिति का गठन किया जिसमें प्रो.श्यामा अग्रवाल, प्रो. जयशंकर आचार्य , डॉ.पवन कुमार, डॉ. विजय मटोरिया, श्री सीताराम, श्री ओमप्रकाश,श्री केसरमल थे। निर्णायक अंग्रेजी विभाग के सहायक आचार्य डॉ.शशिकान्त आचार्य थे।प्रतियोगिता के प्रथम चरण के विजेताओं को प्राचार्य द्वारा प्रमाण पत्र दिए जाएंगे तथा द्वितीय चरण के विजेता को जिला स्तर पर अगली प्रतियोगिता हेतु भेजा जाएगा।इस प्रतियोगिता में वक्ताओं ने तर्क सहित अपनी बात को रखा उनका कहना था कि राजस्थान 2030 में सभ्यता, संस्कृति, चिकित्सा व शिक्षा के क्षेत्र में विश्व पटल पर उभरेगा । जो जो कमियां हैं उनको आगामी वर्षों में पूरा कर दिया जाए तो राजस्थान भारत में ही नहीं अपितु विश्व में पर्यटन के क्षेत्र में अपना परचम लहराएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. पुष्पेंद्र सिंह जी ने सभी वक्ताओं को परस्पर मिलकर 8-9-23 को होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए आज के विजेता को सहयोग करने का आह्वान किया। जिला स्तर पर जाने वाले प्रतिभागी को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए जो आज के भाषण में कुछ कमियां रह गई थी उनको सुधारने के सुझाव दिए।

