बीकानेर। बजरंग धोरे के पास एक व्यक्ति का शव मिला है। जिसकी सूचना पर बीछवाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने खिदमतगार खादिम सोसायटी और असहाय सेवा संस्थान की मदद शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। इस दौरान खिदमतगार खादिम सोसायटी के सदस्य हाजी जाकिर शोएब और असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खडग़ावत, ताहिर हुसैन, अब्दुल सत्तार, मोहम्मद अकरम, रजमान अली, मोहम्मद जुनैद ने शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवाने में पुलिस की मदद की।

