बीकानेर। नोखा में महिला के साथ गलत काम करने का प्रयास करने का मुकदमा नोखा थाने में शनिवार को दर्ज किया गया। पीड़िता ने बताया कि 31 अगस्त की दोपहर को वो अपनी ढाणी में रसोई में बैठकर रोटियां बना रही थी। उस वक्त ढाणी में वो अकेली थी। उसका देवर, सास-ससुर खेत में काम कर रहे थे। बाइक पर सवार होकर पलाना निवासी राकेश मेघवाल व सूरपुरा निवासी अनोपाराम मेघवाल अवैध रूप से हमारी ढाणी में घुस आए। ढाणी में उसे अकेली देखकर दोनों रसोई में आ गए और आते ही से बदनीयती पूर्वक मेरा हाथ पकड़ लिया। आरोपी उसके साथ गलत काम करने की कोशिश करने लगा। पीड़िता ने जोर जोर से चिल्लाई तो खेत में काम कर रहे उसके देवर व सास ससुर दौड़कर आए और उसे छुड़ाया। जाते हुए गले में पहना सोने का फुलड़ा छीनकर ले गए। धमकी दी कि हमारे खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने की कोशिश की तो तुम्हें जान से मारे बिना नहीं छोड़ेंगे।

