बीकानेर। पीबीएम हॉस्पिटल में अगस्त के महीने में मलेरिया और डेंगू के 162 केस आ चुके हैं। मलेरिया इस बार क्रिटिकल स्टेज पर है। क्योंकि ऐसे मरीजों में डेंगू भी साथ रिपोर्ट हो रहा है। राहत की बात ये है कि इससे अब तक किसी की मौत के समाचार नहीं है। पीबीएम हॉस्पिटल में डेंगू के 74 और मलेरिया के 87 केस अब तक रिपोर्ट हुए हैं। इनमें अधिकांश केस अगस्त के महीने में आए हैं। डॉक्टर्स भी हैरान हैं कि इस बार मलेरिया पहले से ज्यादा क्रिटिकल पोजिशन में है। एक-दो मरीज रोज ऐसे आ रहे हैं, जिनके एलाइजा टेस्ट में मलेरिया के साथ डेंगू भी रिपोर्ट हो रहा है। यह मरीज तीन-चार दिन में ही सीरियस कंडीशन में पहुंच रहे हैं।इन मरीजों की प्लेट लेट नहीं बढ़ रही। सांस लेने में दिक्कत और खून की उल्टी हो रही है। इन मरीजों को बचाने के लिए मेडिसिन विभाग की पूरी टीम जुटी है। सीएमएचओ के अनुसार डेंगू और मलेरिया के जिले में अब तक 69 केस हैं। यह सभी अगस्त में रिपोर्ट हुए हैं। गांवों में बुखार के केस ज्यादा आ रहे हैं। क्योंकि बारिश के कारण इस बार गांवों में पानी काफी भरा हुआ है, जिससे मच्छर पैदा हो रहे हैं। सीएमएचओ डॉ. मोहम्मद अबरार ने बताया कि बुखार पीडितों के लिए बेड पर मच्छरदानी लगाई जा रही है, ताकि वे मच्छरों से बचे रहें और जल्दी ठीक हो सकें। स्वास्थ्य विभाग की 620 टीमों ने अब तक सात लाख 86 हजार घर कवर कर लिए हैं।

