बीकानेर।मां-बेटी किसी काम से वापस घर की तरफ लौट रही थी। इस दौरान बीच रास्ते में अज्ञात व्यक्ति ने झपटा मार गले में पहनी चैन तोड़ ली। घटना दो माह पुरानी है और जिसमें अब मुकदमा दर्ज करवाया गया है। इस संबंध में लोडा मोडा बगेची के पास रहने वाली साक्षी लाहोटी पुत्री महादेव कुमार ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। घटना 26 जून ईदगाह बारी के बाहर जुगल जोड़ी के पास होना बताया गया है। परिवादिया ने रिपोर्ट में बताया कि 26 जून को सवा छह बजे मंदिर से वापस पैदल-पैदल आ रही थी। पीछे से कोई अज्ञात व्यक्ति झपटा मार चैन तोड़कर ले गया। पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी

