बीकानेर। बीछवाल थाना पुलिस के सहयोग से साइबर फ्रॉड का शिकार हुई एक महिला 97750 रूपये रिफांड करवाने में सफलता हासिल की । सीआई बीछवाल महेन्द्र दत्त शर्मा ने बताया कि गत 16 मई को अज्ञात जने ने शातिराना तरीके से फाईनेंस फ्रॉड कर लिया जिस पर पिडिता ने साइबर क्राइम रिस्पांस सेल के पार्टल पर शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि 16 मई को मेरे बैंक खाता से 99900 रूपये का किसी अज्ञात व्यक्ति ने फ्रॉड कर लिया, जिस पर साइबर क्राईम रेस्पॉन्स सैल से मिली सूचना के आधार पर बीछवाल थाना पुलिस तत्परता से कार्यवाही करते हुए तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर बैंक ट्रांजक्शन्स व यूपीआई ट्रांजेक्शन्स को ट्रेस कर व अज्ञात व्यक्ति के अकाउंट से 97750 रूपये मंगलवार को परिवादी के खाते में से रिफण्ड करवाया गया। इस पर पीडि़ता के पिता नवीन कुमार ने पुलिस थाना बीछवाल आकर बीकानेर पुलिस का आभार व्यक्त किया ।

