


नोखा । नोखा के सलूडिया गांव में मुख्य रोड़ पर स्थित एक मकान पर चोरों ने धावा बोल दिया। गुरुवार को चोर घर के गेट का ताला तोडक़र अंदर घुसे और कमरे के अंदर रखे चार सन्दूक और अलमारियों का ताला तोडक़र नगदी व लाखों के आभूषण लेकर फरार हो गए।जानकारी के अनुसार नोखा के सलूडिया गांव की सरपंच सुमित्रा जाखड़ के ससुर रामस्वरूप जाखड़ व सास गांव सलूडिया गांव में रहते है। जो रक्षा बंधन के अवसर पर जयपुर गए हुये थे। पीछे से गुरुवार को दिन में चोर ने उनके घर के गेट के ताले तोडक़र अंदर गए और कमरे में रखे करीब चार सन्दूक व अलमारियों के ताले तोडक़र नगदी व आभूषण चोरी कर ले गए। ताले टूटने की सूचना शुक्रवार सुबह आस पड़ोस में रहने वाले लोगों ने सरपंच के ससुर रामस्वरूप जाखड़ को दी। तो रामस्वरूप जाखड़ ने चोरी की घटना होने की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर नोखा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।रामस्वरूप जाखड़ ने बताया कि चोरों ने 180000 रुपए नगदी, कानों के झूमर सोने के, अंगूठी सोने की, चांदी की पायल, चांदी की मूर्ति आदि सामान चोरी हुआ है। आज नोखा पहुंचकर कानूनी कार्यवाही करवाएंगे।
बता दें कि नोखा थाना क्षेत्र में पिछले के माह से चोरियों का ग्राफ बढऩे लगा है। पुलिस चोरी का मामला दर्ज कर इतिश्री कर रही है। एक भी चोरी का खुलासा अभी तक नही हुआ है, जिससे भी आमजन में रोष है।
