बीकानेर। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में घर में घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। मामला 28 अगस्त की शाम चार बजे का बताया जा रहा है। दरअसल, यह मारपीट जालबसर गांव में हुई। इस मामले में पांच जनों को नामजद किया गया है।मामले की जांच कर रहे सहायक उप निरीक्षक पूर्णमल ने बताया कि जालबसर निवासी नौरंगराम जाट पुत्र बुधाराम ने इस आशय की रिपोर्ट थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि कल शाम को चार बजे आरोपी इसी गांव के कालूराम जाट पुत्र थानाराम, कोजाराम पुत्र मुखराम जाट, हरुराम जाट पुत्र उदाराम, रामूराम पूनियां की पत्नी, ओमप्रकाश पूनियां की बेटी जबरदस्ती उसके घर में घुस आए। आरोप है कि इनके हाथों में लाठियां व चाकू थे। आरोप है कि आरोपियों ने उसके साथ लाठी व चाकू के साथ मारपीट की। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

