बीकानेर। घर से बकरियां चराने के लिए निकले दो बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई। दरअसल, मामला कल का बताया जा रहा है। इस आशय की रिपोर्ट हदां पुलिस थाने में दी गई है। पुलिस के मुताबिक खिन्दासर निवासी राजूलाल ढोली ने इस आशय की रिपोर्ट थाने में दी है।रिपोर्ट के मुताबिक खिन्दासर निवासी दलीप (10) पुत्र ईश्वरलाल ढोली और हदां निवासी राकेश पुत्र लक्ष्मीनारायण ढोली कल सवेरे घर से बकरियां चराने के लिए हदां गांव की रोही में निकले थे। रिपोर्ट के मुताबिक हदां गांव की रोही में बरसात का पानी इकठ्ठा था। जहां इन दोनों बच्चों के पांव फिसलने से वे पानी में जा गिरे और इन दोनों की मौत हो गई।

