बीकानेर। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय ने नई शिक्षा नीति के तहत इस शिक्षा सत्र 2023-24 से स्नातक प्रथम वर्ष में सेमेस्टर प्रणाली लागू करने का निर्णय ले लिया है। विश्वविद्यालय के कुल सचिव अरुण प्रकाश शर्मा ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए हैं। सेमेस्टर प्रणाली लागू होने से नए शिक्षा सत्र में संभाग के 482 कॉलेजों में परीक्षा और पढ़ाई के पैटर्न में क्या बदलाव होगा। सेमेस्टर प्रणाली लागू होने से पेपर पैटर्न और परीक्षा में क्या बदलाव होंगे? सेमेस्टर प्रणाली लागू होने से विद्यार्थी के हर क्षेत्र का मूल्यांकन किया जा सकेगा। इसे उनका सर्वांगीण विकास होगा। सेमेस्टर प्रणाली के तहत परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाएगी। पेपर 150 अंकों का होगा। स्नातक प्रथम वर्ष से सेमेस्टर प्रणाली किन संकायों में लागू होगी? सत्र 2023-24 से स्नातक प्रथम वर्ष से सेमेस्टर प्रणाली के अनुसार पाठ्यक्रम प्रभावी होगा। सेमेस्टर प्रणाली यूजी के तीनों कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय में लागू की गई है। क्त. क्या यूजी प्रथम वर्ष में प्रवेशित स्वयंपाठी विद्यार्थियों की परीक्षा भी सेमेस्टर प्रणाली से होगी? -यूजी प्रथम वर्ष में प्रवेशित स्वयंपाठी विद्यार्थियों के लिए कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल इस सत्र में स्वयंपाठी स्टूडेंट्स की परीक्षा पुराने पैटर्न पर ही होगी। क्त. परीक्षा का पैटर्न क्या रहेगा? विद्यार्थियों का आंतरिक और सैद्धांतिक मूल्यांकन किया जाएगा। 20त्न माक्र्स आंतरिक मूल्यांकन के निर्धारित किए गए हैं। 150 नंबर के पेपर में 120 नम्बर सैद्धांतिक और 30 नंबर आंतरिक मूल्यांकन के होंगे। प्रेक्टिकल सब्जेक्ट में 80 नंबर सैद्धांतिक, 40 नंबर प्रैक्टिकल और 30 नंबर का आंतरिक मूल्यांकन निर्धारित किया गया है। क्त. नया सिलेबस विद्यार्थियों के लिए कब तक तैयार किया जाएगा? –
बोर्ड ऑफ स्टडीज की ओर से सेमेस्टर पाठ्यक्रम आधारित नया सिलेबस तैयार कर लिया गया है। विद्यार्थियों के लिए अगले महीने तक सिलेबस जारी कर दिया जाएगा। क्त. पीजी में भी सेमेस्टर सिस्टम लागू होगा क्या? पीजी में पिछले साल विज्ञान, विधि एवं शिक्षा संकाय में सेमेस्टर प्रणाली को लागू कर दिया गया था। स्नातकोत्तर स्तर पर कला, सामाजिक विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में आगामी सत्र 2024- 25 से सेमेस्टर प्रणाली प्रभावित होगी।
स्वयंपाठी की परीक्षा पुराने पैटर्न पर ही होगी, रेगुलर के लिए सेमेस्टर प्रणाली लागू, सिलेबस हुआ तैयार

