बीकानेर। बच्चों को अगर हजारों रुपए अचानक मिल जाए तो उनका मन अचानक विचलित हो सकता है लेकिन बीकानेर के एक बच्चे ने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए एक मिसाल कायम की है। रामपुरा बस्ती के गली नंबर 4 के गौरव चौधरी के एसबीआई अकाउंट में जब अचानक 85 हजार रुपए जमा होने का मैसेज आया तो इसे देखकर एक बार तो चौकन्ने रह गए।
कुछ देर में ही जब नैनीताल उत्तराखंड की डॉ. लज्जा भट्ट ने संपर्क कर बताया कि उन्हें यह अमाउंट अपनी माता के इलाज के लिए अस्पताल में जमा करवाना था लेकिन गलती से बीकानेर के गौरव चौधरी के अकाउंट में ट्रांसफर हो गया है। गौरव की उम्र मात्र 14 वर्ष है। फिर भी उन्होंने बिना किसी लालच के तुरंत फैसला लेते हुए अपने पिताजी हुकम चंद चौधरी जो की एक अध्यापक है की सहायता से उत्तराखंड की डॉ. लज्जा भट्ट से तुरंत संपर्क कर उनके अकाउंट में 85 हजार रुपए वापस ट्रांसफर कर दिए।
गलती से अकाउंट में आए 85 हजार, ईमानदारी का परिचय देते हुए लौटाए

