बीकानेर । बीकानेर में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। जहां हमने कल दस दिनों में दस वाहन चोरी होने की बात कही थी तो वही आज फिर दो वाहन चोरी होने की घटनाएं सामने आई है। जिसमें पहली घटना गंगाशहर थाना क्षेत्र के गौतम चौक की है। जहां 30 वर्षीय पाबू चौक निवासी प्रार्थी ओमप्रकाश ने बताया कि उसने अपनी मोटर साइकिल प्लसर RJ07MS7382 रविवार को दिलीप सोनी पुत्र विजय कुमार सोनी के घर गोतम चौक टाटा टावर के पास खड़ी की थी। जिसको रात में करीब 1:30 – 22:00 बजे के बीच कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया।
दूसरी घटना सदर थाने में दर्ज हुई है प्रार्थी शेर सिंह पुत्र काना सिंह जो की रामपुरा बस्ती का निवासी है। उसने पुलिस को दी गई सूचना में बताया कि उसकी मोटर साइकिल RJO7SZ3772 पी बी एम अस्पताल के जानना वार्ड के सामने से 26-07-2023 को 11:50 से 02:00 के बीच में कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर के ले गया।

