बीकानेर। रणजीतपुरा थाना पुलिस ने युवक को निर्वस्त्र कर मारपीट और वीडियो वायरल करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पिछले दिनों रणजीतपुरा थाना क्षेत्र के गजेवाला गांव में एक युवक को बंधक बनाकर निर्वस्त्र कर मारपीट करने और उसका वीडियो बनाने का मामला सामने आया था। पीडि़त युवक ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और गजेवाला निवासी शंकरलाल बिश्नोई व जैसलमेर के नोख थाना क्षेत्र स्थित करणेवाला निवासी जीवनराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया है। वारदात में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

