बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर शुक्रवार सुबह एक अनहोनी घटना हुई, जिसमें साईड में खड़े कंटेनर के केबिन में आग लग गई एवं अंदर सो रहा ड्राईवर जल कर खाख हो गया। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस से मिली प्राथमिक जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे पर कित्तासर से करीब 2 किलोमीटर श्रीडूंगरगढ़ की और यह घटना हुई है। कंटेनर बीकाजी के प्रोडेक्ट से भरा हुआ था एवं गुरुवार को बीकानेर से लखीमपुर के लिए रवाना हुआ था। प्रथम दृष्टया गाड़ी साईड में लगा कर ड्राईवर सो रहा था एवं शार्ट सर्किट से केबीन में आग लग गई। ड्राईवर को बचने का मौका ही नहीं मिला एवं वह अंदर सोया ही रह गया। सुबह करीब 7 बजे हाईवे से गुजरते राहगीर ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी एवं मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड ने आग बुझाई तो अंदर जला हुआ शव भी मिला। तब तक पुलिस भी मौके पर पहुंच गई एवं मृतक का ड्राईविंग लाईसेंस मौके से मिला है। जिसके अनुसार ड्राईवर की पहचान पूरा की ढाणी, झुंझूनू निवासी सुशील पुत्र चेतन के रूप में हुई है। कंटेनर में आग केवल केबिन केबिन में ही रही व कंटेनर के अंदर का माल सारा सुरक्षित है। पुलिस मामले को संदिग्ध नजर से भी देख रही है।

