

चूरू। अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई चुरू के सादुलपुर में की गयी है। जहां पर थानाधिकारी सुभाष चंद्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए एक कार को रूकवाय और पुछताछ की। पुछताछ के दौरान कार में मौजूद दो युवक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। जिस पर पुलिस टीम ने कार की तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार से एक किलो अफीम का दूध मिला। जिस पर पुलिस टीम ने दोनो को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। तस्करों के पास मिले अफीम के दूध की बाजार में कीमत दो लाख रूपए बतायी जा रही है। पुलिस आरोपियों से नशीले पदार्थ की खरीद फरोख्त के सम्बंध में पुछताछ कर रही है।
