बीकानेर। कोतवाली इलाके की एक किशोरी को बहला फुसला कर भगा ले जाने और उसके यौनाचार के मामले में एक पिछले महिनेभर से फरार चल रहे सेरूणा निवासी आरोपी धनराज पुत्र आदूराम को गिरफ्तार कर पुलिस ने तीन दिन का रिमांड पर लिया है,जबकि आरोपी और किशोरी को मोहली में अपने ठिकाने पर शरण देकर आरोपी कुुंजटी निवासी रमेश पुत्र भागीरथ गोदारा को न्यायालय में पेश कर जेल भिजवा दिया गया है। एसएचओं कोतवाली राजीव रॉयल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली इलाके में एक फाईनेंस कंपनी के ऑफिस में काम करने वाली किशोरी को बहला फुसला कर भगा ले जाने का मामला उसके चाचा ने गत ७ जुलाई को दर्ज करवाया था,मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने किशोरी को हरियाणा के हिसार से दस्तयाब कर लिया जबकि आरोपी धनराज फरार हो गया। पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश में जुटी थी। अभी दो दिन पहले सूचना मिली कि आरोपी धनराज यहां बीकानेर आया हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने उसे घेराबंदी में लेकर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी धनराज और किशोरी को मोहाली में रहने वाले उसके रिश्तेदार रमेश गोदारा ने शरण दी थी। इसलिये आरोपी रमेश को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल भिजवा दिया है।

