

बाड़मेर।खेत में बकरियां चरा रही 19 साल की युवती को चार-पांच बदमाश आए और गाड़ी में डालकर उठाकर ले जाने का मामला सामने आया है। परिजनों ने नाबालिग के साथ गैंगरेप व मर्डर की भी आशंका जताई है। मामला बालोतरा जिले के गिड़ा थाना इलाके का है। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर नाबालिग बच्ची की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों पक्षों के बीच रिश्तेदारी हो रखी थी और कुछ समय बाद टूट गई। इसके बाद दोनों परिवारों के बीच रंजिश चल रही है।पुलिस को मिली रिपोर्ट के नाबालिग की मां ने रिपोर्ट दी है। इसके मुताबिक 21 अगस्त को 17 साल की नाबालिग भाभी के साथ खेत में बकरियां चराने के लिए गई। इस दौरान सवाईसिंह पुत्र भीखसिंह निवासी पहाड़सिंह की ढाणी, फलसुंड, जसवंतसिंह पुत्र लखसिंह निवासी पाबूसर, शेरगढ़, हुकमसिंह पुत्र मगसिंह निवासी पाबूसर, शेरगढ़ सहित तीन अन्य बदमाश प्लानिंग व षड्यपूर्वक आए। इसमें से 3 लोगों के चेहरे पर काला पकड़ा बांधा हुआ था। नाबालिग को जबरदस्ती हाथ पकड़ खींचकर गाड़ी के पास ले जाने लगे। नाबालिग के चिल्लाने पर भाभी व अन्य महिला ने नाबालिग को छुड़ाने की कोशिश की लेकिन उनको धक्का देकर नाबालिग को सफेद और काले शीशे वाली कार में डालकर किडनैप करके ले गए। भाभी ने फोन करके परिवार के लोगों को बताया।गिड़ा थानाधिकारी भंवरलाल विश्नोई के मुताबिक परिजनों ने पहले नाबालिग बताया लेकिन स्कूल व आधार डॉक्यूमेंट में युवती की उम्र 19 साल से ज्यादा है। परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया। परिजनों ने पहले स्कार्पियों गाड़ी बताई। जोधपुर इलाके में करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर दबिश दी। लेकिन फिर पता चला कि गाड़ी स्विफ्ट कार थी। अब युवती की तलाश कर रहे है। जल्द ही युवती को दस्तयाब कर लिया जाएगा।दोनों परिवारों की रिश्तेदारी टूटने पर हुआ विवाद पुलिस के मुताबिक शुरूआती जांच में सामने आया है कि दोनों परिवारों के बीच आटे-साटे में शादी की बात पक्की हुई थी। लेकिन दोनों परिवारों के बीच अनबन होने के कारण रिश्ता टूट गया। रिश्ता टूटने के बावजूद युवती के भाई ने उसी से शादी कर ली। इस संबंध में शेरगढ़ थाने में मामला दर्ज है। अब युवती के भाभी के भाई ने इसकों साथ ले गया है। युवती मिलने के बाद पूरी कहानी स्पष्ट हो पाएगी।
