


बीकानेर – कांग्रेस नेता नित्यानंद पारीक के नेतृत्व मेें कांग्रेस महासचिव प्रेम रतन जोशी मंत्री संजय पुगलिया, विप्र सेना जिला अध्यक्ष इन्द्र कुमार जाजडा उपाध्यक्ष हरि प्रकाश वाल्मिकी ग्रुप ऑप भगत सिंह के महासचिव पवन राठी कोषाध्यक्ष संदीप सिंह सास्कृतिक प्रभारी रवि देवड़ा ने संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया, का गुलदसा भंेट कर साथ में भगत सिंह का चीत्र देकर अभिनन्दन किया कांग्रेस नेता नित्यानंद पारीक ने कहा की बीकानेर के सर्वाग्रींण विकास की चर्चा करते हुए कहा की आपके द्वारा बीकानेर में आपकी सक्रीय भुमिका से बीकानेर के विकास को एक नया आयम मिलेगा।
पारीक ने ध्यानाकर्षण कराते हुए बताया की पूर्व में संभागीय आयुक्त निरज के पवन जी द्वारा बीकानेर की ज्वलंत समस्या रैल फाटको का अस्थायी वैकल्पिक एक तरफ याता-यात की सुचारू व्यवस्था कायम की गई जिसे बीकानेर की जनता ने राहत की सास ली आपसे निवेदन है कि इस व्यवस्था को निरंतर कायम रखा जायेगा ताकी जनता को फिर से कोई समस्या का सामना नही करना पडे।
पारीक ने बताया की बीकानेर छोटी काशी के रूप में जाना जाता है लेकिन वर्तमान में आये दिन बीकानेर में गंुडा, गदीर्, नक बजनी, महिला उत्पीडन की घटना आये दिन होती रहती है व असामाजिक तत्वों द्वारा अपराध की घटना निरतंर बढती जा रही है इसका संज्ञान लेकर आप इन समस्यों का समाधान करा कर असामजिक तत्वों पर अंकुष लगाने की व्यवस्था करेगे। इसके साथ ही बीकानेर के पी.बी.एम अस्पताल की बिगड़ी हुई अव्यवस्थाओं को व्यवस्थित करने में व उनको सुधारने में आपका प्रयास सार्थक होगा।
