बीकानेर। पीबीएम की जनना होस्पीटल के बाहर पार्किग में खड़ी बंगलानगर निवासी मूलचंद की बाईक कोई अज्ञात जना उड़ा ले गया। उसने सदर थाना पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि 20 अगस्त की दोपहर दो बजे से पौने तीन के बीच उसकी बाईक पीबीएम अस्पताल के जनाना वार्ड के गेट के सामने से कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया है । इससे दो दिन पहले पीबीएम में महाराज एमआरआई सेंटर के बाहर खड़ी उदासर विराट नगर निवासी प्रकाश पुत्र जोगाराम नायक की बाईक गायब हो गई थी,जिसकी रिर्पोट सदर थाने में दर्ज है। पुलिस रिकार्ड के अनुसार पीबीएम होस्पीटल परिसर में बीते दिन महिनों के अंतराल में करीब एक दर्जन से ज्यादा बाईक चोरी की घटनाएं हो चुकी है । इस मामले की पड़ताल में पता चला है कि बाईक चोर पीबीएम होस्पीटल में रैकी करने के बाद वारदातों को अंजाम देते है।

