श्रीगंगानगर। गायों की तस्करी के शक में लोगों ने रविवार रात थाने पर जमकर प्रदर्शन किया। लोगों में इतना गुस्सा था कि तस्करों की जीप जला दी। प्रदर्शनकारियों ने 3 तस्करों को पकडक़र एक जीवित बछड़े को छुड़वाया। मृत गौवंश भी मिले। मामला श्रीगंगानगर के केसरीसिंहपुर का है।
केसरीसिंहपुर के लोगों को गायों को जिंदा काटने की कोशिश करने की जानकारी मिली थी। इस पर लोगों का गुस्सा भडक़ गया। वे मौके पर पहुंचे और तीन युवकों को पकड़ा। उनके कब्जे से एक जीवित बछड़ा भी छुड़वाया। नाराज लोगों ने गौ तस्करों की जीप को भी आग लगा दी। इसके बाद थाने पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया। देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मामला शांत हुआ।
आज मंडी बंद
घटना की सूचना पर श्रीकरणपुर की डीएसपी सुधा पालावत मौके पर पहुंची थी और घटना की जानकारी ली। वे देर रात तक थाने में ही थीं। पुलिस ने इस मामले में संजय कुमार पुत्र ठाकर राम,अजय पुत्र कालाराम और गोगा पुत्र चेलीराम को पकड़ा है। तीनों आरोपी श्रीगंगानगर के रहने वाले हैं। लोगों ने घटना के विरोध में सोमवार को मंडी बंद रखने की घोषणा की है।
तस्करों के पास मृत गौवंश मिले
डीएसपी सुधा पालावत का कहना है कि तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को राउंड अप किया गया है। मौके से एक जिंदा बछड़ा मिला है। कुछ मृत गौवंश भी मिले हैं। जांच के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है।
3 तस्करों को पकडक़र, जीप में लगाई आग, मृत गौवंश मिले

