बीकानेर। आबकारी विभाग ने अवैध खराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए नागौर जिले के परबतसर में बड़ी कार्रवाई करते हुए 220 लीटर स्प्रिट जब्त की है। यह कार्रवाई उचेरिया गांव में की गई। जहां आरोपियों ने सरकारी जमीन पर भट्टी लगा रखी थी। यहां पर नकली शराब बनाने की पैकिंग सहित मैटरियल भारी मात्रा में बरामद किया गया। जानकारी के अनुसार गांव उचेरिया की नाड़ी के पास सरकारी भूमि पर झाडिय़ों और बबूल के पेड़ों के बीच छुपाई हुई 220 लीटर स्प्रिट, 1000 नकली ढक्कन, 1000 नकली लेबल्स, 825 खाली देशी शराब के पव्वे, 4 ड्रम 4 पानी के कैन जिनमें स्प्रिट भरी हुई थी, बरामद किए गए। आबकारी पुलिस की कार्रवाई के दौरान लोग खेतों से भाग गए। वहीं पुलिस ने शराब बनाने का सारा माल जब्त कर लिया। आबकारी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और आगे की कार्रवाई शुरू की।

