नोखा। राजस्थान नर्सेज सयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले राज्यव्यापी आह्वान पर ब्लॉक संयोजक अनिल दायमा के नेतृत्व में राजकीय जिला अस्पताल नोखा के मुख्यद्वार पर गेट मिटिंग हुई।
शुक्रवार की गेट मीटिंग में वरिष्ठ नर्सिंग ऑफिसर दान सिंह, श्याम सिंह राठौड़, देवकिशन, बस्तीराम, प्रज्ञा बारुपाल, आसुसिंह, जेठाराम, लाली, विमला, निर्मला और भारती सहित नर्सेज कर्मियों ने भाग लिया।
ब्लॉक सयोजक अनिल कुमार दायमा और तहसील अध्य्क्ष अनिल कुमार दायमा ने बताया कि नर्सिंग कर्मचारी 24 अगस्त तक रोजाना सवेरे 8 बजे से 10 बजे तक कार्य बहिष्कार करेंगे।
ये हैं प्रमुख मांगे
वेतन भत्तों की विसंगति को दूर किया जाए और केंद्र के समान वेतन दिया जाए।
नर्सेज कैडर का पुनर्गठन किया जाए।
संविदा कर्मियों का नियमितीकरण किया जाए। प्लेसमेंट एजेंसी से भर्ती पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया जाए।
नर्सिंग पदनाम परिवर्तन किए जाएं।
नर्सिंग निदेशालय की स्थापना की जाए।
समयबद्ध पदोन्नति नीति की घोषणा की जाए।
लंबित राज्यादेश का समाधान हो।
सेवारत विभागीय उच्च प्रशिक्षण दिया जाए।
नर्सिंग शिक्षा सेवाओं का सुदृढ़ीकरण किया जाए।
नर्सिंग संवर्ग को प्रोत्साहन दिया जाए।
नर्सिंग कर्मचारियों को प्राथमिक उपचार का अधिकार दिया जाए।
नर्सेज कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार

