अनूपगढ़ थाना क्षेत्र की एक महिला ने इस्तगासे के जरिए अनूपगढ़ पुलिस थाने में तीन व्यक्तियों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। महिला ने रिपोर्ट में बताया कि 30 जुलाई को वह घर पर अकेली थी और उसे समय उसके घर पर खेराज निवासी गांव नानू वाली कोठी तहसील रायसिंहनगर दो अन्य व्यक्तियों के साथ आया। घर में घुसकर खेराज ने कहा कि तेरा पति कहां है, तुम्हारा जो जमीन का विवाद चल रहा है उसमें मैं राजीनामा करवा देता हूं। महिला के द्वारा खेराज को उसका पति घर पर नहीं होने की बात कही गई।

