


श्रीगंगानगर।शहर के पुरानी आबादी थाना क्षेत्र के देवनगर के रहने वाले एक व्यक्ति को फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी को मोटरसाइकिल की किस्तों का भुगतान करना महंगा पड़ा। फाइनेंस कंपनी कर्मचारी ने न तो किस्तें जमा करवाई और न ही राशि वापस मोटरसाइकिल खरीदार को ही लौटाई। जब निर्धारित समय मे बाद भी फाइनेंस कंपनी को किस्तों का भुगतान नहीं हुआ तो पीड़ित ने पुरानी आबादी थाने में मामला दर्ज करवाया। मामले की जांच हैड कांस्टेबल गुरमेलसिंह को दी गई है। देवनगर के गोविंद राम पुत्र मनोहरलाल ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि कि उसने पिछले साल सोलह अगस्त को मोटरसाइकिल खरीदी थी। इसकी किस्तों का भुगतान फाइनेंस कंपनी कर्मचारी को किया जाता था। आरोपी फाइनेंस कंपनी कर्मचारी हिंदूमलकोट थाना क्षेत्र के सुजावलपुर के रहने वाले संदीपसिंह ने उससे तीन किस्तों के छह हजार रुपए नकद ले लिए लेकिन उसका भुगतान कंपनी को नहीं किया। इस दौरान गोविंद राम ने मोटरसाइकिल कंपनी में उसकी भुगतान की स्थिति के बारे में जाना तो पीड़ित को किस्तें जमा नहीं होने का पता लगा। इस पर उसने संदीपसिंह के खिलाफ पुरानी आबादी थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
