बीकानेर। कस्बे के बिग्गाबास से अपने पीहर के लिए रवाना हुई विवाहिता पीहर पहुंची ही नहीं और परेशान परिजनों ने शुक्रवार को थाने पहुंच कर ढूंढऩे की गुहार लगाई है। बिग्गबास निवासी केशुदेव प्रजापत ने पुलिस को बताया कि उसका छोटा भाई राजेश कमाने के लिए बाहर रहता है एवं उसकी पत्नी भारती गत 14 अगस्त को सुबह करीब 10.30 बजे अपने सात साल के बेटे सोनू के साथ अपने पीहर जाने के लिए सुजानगढ़ के लिए रवाना हुई थी। पहुंचने की जानकारी लेने के लिए उसे फोन किया तो उसका फोन स्वीच आफ आ रहा था। उसके पीहर पता किया तो वहां वह पहुंची ही नहीं। इतने दिनों तक उसकी तलाश की लेकिन कहीं नहीं मिली। इस पर गुरूवार शाम को परिजनों ने थाने पहुंच कर गुमशुदगी दर्ज करवाई है। पुलिस ने गुमशुदा महिला एवं बच्चे की तलाश करने की जिम्मेदारी एएसआई पूर्णमल को दी है।

