जयपुर। राजस्थान में मौसम फिर बदलने लगा है और मानसून एक बार फिर सक्रिय होने के बाद हल्की बारिश का दौर शुरू हुआ है। लंबे इंतजार के बाद बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल गए। कई दिनों से बरसात के अभाव में सूखती फसलों को बरसात होने से जीवनदान मिला। करौली जिले के कई गांवों में करीब पांच घंटे जमकर बारिश होने से खेतों में पानी भर गया। वहीं लेागों को गर्मी से भी राहत मिली। मौसम ठंडा होने से उमसभरी गर्मी से निजात मिली।मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम बन रहा है जिसके कारण 19 अगस्त से प्रदेश के कुछ भागों में हल्की- मध्यम बारिश की गतिविधियां दर्ज होने कुछ की संभावना है। वहीं 19 अगस्त को कोटा, जयपुर, भरतपुर, अजमेर व उदयपुर संभाग के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 21 और 22 अगस्त को भी हल्की-मध्यम बारिश की गतिविधियां पूर्वी राजस्थान में जारी रहने की संभावना जताई है। विभाग ने पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग में 19 से 21 अगस्त तक छुटपुट स्थानों पर हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार, मानसून की ट्रफ लाइन हिमालय की तहलटी पर शिफ्ट हो गई है, जिससे उत्तराखण्ड के पहाड़ी इलाकों पर झमाझम बारिश हो रही है। बारिश के लिए जिम्मेदार ट्रफ लाइन 20 अगस्त से अपनी सामान्य स्थिति में आएगी। उसके बाद राजस्थान में झमाझम बारिश होगी। तब तक राज्य में मानसून की स्थिति सामान्य रहेगी।
अब बदलेगा मौसम, 19 अगस्त से मानसून की गतिविधि होगी तेज

