


श्रीगंगानगर ,स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन रद्द होने के विरोध में स्टूडेंट्स ने कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया। ये लोग कलेक्ट्रेट के गेट पर चढ़ गए। गेट फांदकर अंदर घुसे और फिर बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट में प्रवेश कर जिला कलेक्टर ऑफिस के ठीक सामने देर तक सभा की। इन लोगों का कहना था कि इलेक्शन नहीं करवा कर सरकार छात्र राजनीति को खत्म कर देना चाहती है। इन लोगों ने कहा कि सरकार को उनकी मांगों पर ध्यान देना होगा। छात्र राजनीति के स्तर पर ही चुनाव नहीं होंगे तो अच्छे राजनेता कैसे तैयार होंगे। छात्र नेता संजय बिश्नोई, भीमसेन, सुनील कुमावत सहित कई लोगों का कहना था कि सरकार का यह फैसला गलत है और स्टूडेंट इसका विरोध जारी रखेंगे। कलेक्ट्रेट के गेट पर चढ़े स्टूडेंट स्टूडेंट्स के कलेक्ट्रेट पहुंचने से पहले मेन गेट बंद कर दिया गया और अंदर से कुंडा लगा दिया गया। स्टूडेंट्स ने कुछ देर तक गेट के बाहर नारेबाजी की। इसके बाद छात्र नेता गेट को फांदकर अंदर घुसे और कुंडा खोल दिया। 100 से ज्यादा स्टूडेंट्स एक साथ कलेक्ट्रेट में घुसे और जिला कलेक्टर ऑफिस के सामने नारेबाजी शुरू कर दी। इन लोगों ने नारे लगाते हुए राज्य सरकार पर निशान साधा। उनका कहना था कि जिला कलेक्टर खुद उनसे बातचीत के लिए आए।
देर तक विरोध प्रदर्शन के बाद एसडीएम संजय अग्रवाल और सीओ सिटी प्रशांत कौशिक मौके पर पहुंचे और स्टूडेंट्स को समझाने का प्रयास किया। स्टूडेंट्स उनसे उलझने लगे। देर तक समझाने के बाद स्टूडेंट्स शिष्टमंडल के रूप में जिला कलेक्टर से मिले और उन्हें अपनी मांग से अवगत करवाया। जिला कलेक्टर ने स्टूडेंट्स की मांग उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
