बीकानेर। बीकानेर के लूणकरनसर पुलिस थाना क्षेत्र में गोली मारकर ट्रेक्टर का टायर ब्रस्ट करने व परिवादी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। वारदात रोझां गांव की बताई जा रही है। पीडि़त ने इस आशय की रिपोर्ट थाने में दी हैै। जिसमें पांच जनों को नामजद किया गया है। फुलदेसर निवासी संतोष पुत्र रायसाहब ने पुलिस को बताया कि 12 अगस्त रात को वह अपने ट्रेक्टर से जा रहा था। रात को तकरीबन 8 बजे वह रोझां गांव पहुंचा। आरोप है कि जहां पहले से वहां मौजूद आरोपियों ने उसके ट्रेक्टर को रूकवाया। आरोप है कि आरोपियों ने उसके ट्रेक्टर के टायर पर गोली मारी। जिससे उसके ट्रेक्टर का टायर ब्रस्ट हो गया। आरोप है कि आरोपियों ने आरोपियों ने उसके साथ सरियो, लाठी व डंडों के साथ मारपीट की। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर राजकुमार पुत्र गणेशाराम, गणेशाराम पुत्र रामकरण, रवि पुत्र गणेशाराम निवासी फुलदेसर, राजेश व राहुल पुत्र देवीलाल के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

