बीकानेर। जवां बेटे पिंटू की मौत का सदमा नहीं झेल पाने की वजह से पिता संतलाल मिश्रा ने बेटे की मौत के 15 वें दिन दम तोड़ दिया। अब इस परिवार में छोटो बेटा 15 वर्षीय बिट्टू रह गया है। संतलाल की पत्नी की पांच साल पहले मौत हो चुकी है। पटना के राधोपुर गांव से कमाने का सपना लेकर यह परिवार डेढ़ दशक पहले बीकानेर आया था। 17 वर्षीय बेटा पिन्टू मिश्रा भी पिता को सहारा देने के लिए वूलन मिल में काम करने लगा था। एक-डेढ़ साल बाद उसकी शादी की भी बात चल रही थी। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है।
यह है पूरा मामला
कोटगेट थाना क्षेत्र के रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र में सात नंबर रोड पर 29 जुलाई की सुबह सडक़ किनारे पिन्टू का शव मिला। बाद में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें चार लोग पिन्टू के साथ मारपीट करते नजर आ रहे थे। वीडियो सामने आने पर मामला हत्या में दर्ज हुआ। चार युवक गिरफ्तार हुए। लापरवाही बरतने पर कोटगेट थाने के उपनिरीक्षक राजेन्द्र कुमार को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया था।

