,
जोधपुर।जोधपुर की कायलाना झील से शुक्रवार को कोचिंग स्टूडेंट की बाॅडी गाेताखोरों ने निकाल ली। गुरुवार को इस स्टूडेंट का बैग झील के किनारे मिला था। इसके बाद उसके झील में डूबने की आशंका जताई गई थी। कल 4 घंटे तक गोताखोरों ने बॉडी की तलाश की लेकिन असफल रहे। परिजनों को सूचित किया गया। परिजन ने महामंदिर थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। रात भर परिजन बेटे को तलाशते रहे। सुबह गोताखोराें ने फिर से झील में सर्च किया एक घंटे सर्च के बाद बॉडी मिल गई। स्टूडेंट ओसियां निवासी 17 वर्षीय मनफूल बिश्नोई इन दिनों जालोरी गेट पर परिज्ञान इंस्टीट्यूट में आरएएस के लिए फाउंडेशन कोर्स की कोचिंग कर रहा था। गुरुवार दोपहर को कायलाना झील के किनारे एक स्कूल बैग मिला। गोताखोर ने बैग चेक किया तो मनफूल का परिचय पत्र मिला। इसके बाद परिजनों को ओसियां कॉल किया गया। परिजन शाम तक जोधपुर पहुंचे। मनफूल ने हाल ही में परिज्ञान इंस्टीट्यूट में एडमिशन लिया था और वह पावटा स्थित हॉस्टल में रहता था। रोजाना सिटी बस से वह जालोरी गेट आता और वहीं से क्लास खत्म कर कोचिंग में चला जाता। इंस्टीट्यूट के ऑनर हरीश ने बताया कि 10 दिन पहले ही कोचिंग में आरएएस फाउंडेशन कोर्स जॉइन किया था। वह इंट्रोवर्ड नेचर का छात्र था। किसी से बात नहीं करता था किसी से दोस्ती नहीं थी। गुरुवार को भी वह क्लास में आया और पढाई के बाद हमेशा की तरह निकल गया। कोचिंग से निकल कर हॉस्टल नहीं पहुंचा तब परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज करवाई। कल कायलाना में सर्च करने के बाद कुछ नहीं मिलने पर शुक्रवार सुबह फिर से रेस्क्यू शुरू किया गोताखोर दाऊलाल मालवीय भरत चौधरी कमलेश, इंदर, ओम प्रकाश, रामू एनडीआरफ टीम 1 घंटे के बाद शव को बाहर निकाला। गोताखोरों के अनुसार कायलाना झील घूमने के लिए आया था। पानी के किनारे पर पैर स्लिप होने की वजह से डूब गया। महामंदिर एसएचओ मांगीलाल बिश्नोई ने बताया कि बॉडी का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को शव सौंपा जाएगा।

