अनूपगढ।अनूपगढ़ के सेठ बिहारी लाल छाबड़ा राजकीय कॉलेज में राजस्थान राज्य महिला नीति के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । जिसमें छात्र छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है। आज राजकीय कॉलेज में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। 143 विद्यार्थियों ने कराया रजिस्ट्रेशन कॉलेज के प्राचार्य ज्योति ने बताया कि इस शिविर में नेत्र रोगियों को निशुल्क दवाओं का भी वितरण किया जा रहा है। अब तक 143 विद्यार्थियों के द्वारा इस शिविर में रजिस्ट्रेशन करवाया जा चुका है। निशुल्क नेत्रदान शिविर से पूर्व विद्यार्थियों को आंखों संबंधी बीमारियां और उनसे बचाव के उपाय भी बताए गए।कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्य ज्योति ने बताया कि आज कॉलेज में आयोजित निशुल्क नेत्र जांच शिविर में आदर्श आई हॉस्पिटल के डॉक्टर तनुज शर्मा ने अपनी निशुल्क सेवाएं दी हैं। शिविर से पहले विद्यार्थियों को नेत्र रोग संबंधी जानकारी दी गई। डॉक्टर तनुज शर्मा ने बताया कि इन दिनों आई फ्लू का प्रकोप बढ़ रहा है, इसलिए आंखों की साफ सफाई रखनी चाहिए और उन्हें दिन में कई बार साफ पानी से धोना चाहिए। डॉक्टर तनुज शर्मा ने बचाव के उपाय बताते हुए बताया कि आंखों को कभी भी हाथों से साफ नहीं करना चाहिए बल्कि साफ कपड़े से साफ करना चाहिए।महिला नीति प्रभारी निधि खत्री ने बताया कि शिविर के दौरान विद्यार्थियों के द्वारा सहयोग किया गया है शिविर में 143 विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। डॉ. तनुज शर्मा ने विद्यार्थियों को आंखों की बीमारियों से बचाव के उपाय बताए गए हैं और आवश्यकतानुसार नेत्र रोगियों को निशुल्क दवाएं भी वितरित की जा रही हैं। ये रहे मौजूदआज कॉलेज में आयोजित निशुल्क नेत्र रोग जांच शिविर में प्राचार्य ज्योति,मनप्रीत सिंह,सोनू, राजपाल, नीतीश चौधरी सहित कॉलेज के विद्यार्थी मौजूद रहे।कार्यवाहक प्राचार्य ज्योति ने शिविर में सहयोग करने वाले मेडिकल स्टाफ का आभार व्यक्त किया।

