बीकानेर। चूरू जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव 20 वर्षीय दलित युवती ने निजी अस्पताल संचालक पर रेप करने का आरोप लगाया है। युवती ने अपने भाई के साथ पहुंचकर को व्यक्ति के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर पीडि़ता का मेडिकल करवाया है। पुलिस के अनुसार, रतनगढ़ थाने में पीडि़ता के भाई ने मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि सात अगस्त की रात उसकी बहन के अपेंडिक्स का दर्द होने के कारण उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर इलाज के लिए उसे रात को वहां भर्ती करवाया गया।>निजी अस्पताल के संचालक ने रात को चैक करने के बहाने पीडि़ता के साथ आई उसकी मां को बाहर बैठने का बोलकर उसे बाहर भेज दिया। इस दौरान पीडि़ता के कपड़े उतार कर उसे चैक करने की बात कही। इस दौरान आरोपी ने उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ रेप करने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच डीएसपी सतपाल सिंह कर रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर पीडि़ता का मेडिकल करवाया है।

