बीकानेर. सीकर। पुलिस ने मक्खन गैंग के सरगना हिस्ट्रीशीटर मक्खन मीणा उर्फ मक्खनिया को घटना के 18 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है। फतेहपुर सीओ रामप्रताप विश्नोई के अनुसार, आरोपी नीमकाथाना के किशनपुरा क्षेत्र में किसी के घर पर सो रहा था। पुलिस ने दबिश दी, तो मक्खन वहां से भागा। पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया। मक्खन मीणा ने गत माह 20 जुलाई की रात में बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ तहसील के मोमासर गांव की बिजली काटने के बाद छह ज्वैलरी की दुकानों में डकैती डाली थी। ग्रामीणों से सामना होने के बाद डकैत भागे। श्रीडूंगरगढ़, चूरू, रामगढ़ शेखावाटी में पुलिस की डकैतों से मुठभेड़ हुई। एक डकैत सुरेश मीणा निवासी सांवलपुरा, अजीतगढ़ की मौत हो गई थी।
साजिशकर्ता मक्खन ने ही सात बदमाशों से बनाया था गिरोह
डकैती की पूरी साजिश सरगना मक्खन मीणा ने ही रची थी। उसने अपने साथ सात अन्य आरोपियों को मिलाया था। डकैत मक्खन के खिलाफ दो दर्जन मामले दर्ज हैं। डकैती के मामले में अभी भी वाहन चालक विक्रम गुर्जर सहित तीन आरोपी फरार चल रहे हैं। घटना के दिन ही पुलिस ने तीन डकैतों को गिरफ्तार कर लिया था। हिस्ट्रीशीटर मक्खन मीणा उर्फ मक्खनिया वहां से भाग निकला था।
जंगलों से पैदल ही भागा मक्खनिया
घटना के दिन मक्खन उर्फ मक्खनिया रामगढ़ शेखावाटी क्षेत्र के जंगलों से पैदल ही चल पड़ा। आरोपी पांच दिन तक गांव-ढाणियों से होता हुआ अजीतगढ़ क्षेत्र के पहाड़ों में पहुंचा। लोगों को पैदल यात्री बताकर मांग कर खाना खाता रहा। मक्खन अजीतगढ़ क्षेत्र में जाने के बाद अपने घर नहीं गया और जंगल व पहाड़ों से होते हुए नीमकाथाना क्षेत्र में चला गया। यहां पर जंगल व पहाड़ों में फरारी काटता रहा। जंगल में तालाब, नलों में भरा बारिश का पानी पीता और रात में किसी परिचित के यहां खाना खाकर सो जाता था। दिन में भूख लगने पर आरोपी डांसरे, गन्ने सहित अन्य कंद-मूल फल खा लेता था।
पहले भी जंगल बने थे शरणस्थली
पुलिस सूत्रों ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर पहले भी फरारी जंगलों व पहाड़ों पर काटता रहा है। अजीतगढ़ व नीमकाथाना क्षेत्र के कुछ बदमाश फरारी काटने में हरसंभव मदद भी करते हैं।
तीन मामलों में वांछित
मक्खन तीन मामलों में वांछित चल रहा है। नागौर के मारोठ थाना क्षेत्र में 50 लाख रुपए से ज्यादा की चोरी की थी। दांतारामगढ़ क्षेत्र में भी चोरी के मामले में और मोमासर में डकैती मामले में फरार था। मक्खन को गिरफ्तार करने में सीकर की डीएसटी टीम, अजीतगढ़ थाना पुलिस, सदर थानाधिकारी सुनील जांगिड़ सहित अन्य अधिकारियों की विशेष भूमिका रही।
इन इलाकों में मचाई दहशत
हिस्ट्रीशीटर बीकानेर दौसा, नागौर सहित अन्य जिलों में रेकी कर कुछ ही घंटे में कई घरों व ज्वैलरी की दुकानों में डकैती करता था। वह चूरू, बीकानेर, रतनगढ़, श्रीडूंगरगढ़, दौसा, नागौर सहित कइ क्षेत्रों में अपने साथियों के साथ डकैती व लूट की वारदातों को अंजाम दे चुका है।
मक्खन गैंग का सरगना हिस्ट्रीशीटर हुआ गिरफ्तार,इन इलाकों में मचाई थी दहशत,अब भी तीन आरोपी फरार

