


बीकानेर के खारा औद्योगिक क्षेत्र में भीषण आग लग गई । दो फैक्ट्री आग लगने के कारण स्वाहा हो गई हालांकि सूचना मिलने के बाद मौके पर कई दम के लिए पहुंची जामसर थाना अधिकारी इंद्र कुमार मौके पर पहुंचे ।ग्रामीणों और दमकल कर्मियों ने लगातार प्रयास करके आग बुझाने की कोशिश की ।आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थी। इनमें बताया जा रहा है कि एक गत्ता फैक्ट्री और एक दाल मिल में आग लगी है ।फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन बड़ी मात्रा में माल के नुकसान होने की आशंका है ।फिलहाल आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
