


श्रीगंगानगर।राजीव गांधी शहरी ओलिंपिक खेल प्रतियोगिता की शुरुआत शनिवार को शहर के महाराजा गंगासिंह स्टेडियम में हुई। एमएलए राजकुमार गौड़, कलेक्टर अंशदीप और नगर परिषद सभापति करुणा चांडक ने बॉल को बास्केट तक पहुंचाकर बास्केटबॉल मैच की शुरुआत की। शुरुआती तौर पर क्लस्टर स्तरीय प्रतियोगिता का गर्ल्स का बास्केटबॉल मुकाबला हुआ।इससे पहले महाराजा गंगासिंह स्टेडयम कैंपस के एथलेटिक्स ट्रेक के सामने एमएलए गौड़, कलेक्टर अंशदीप और नगर परिषद सभापति चांडक ने ओलिंपिक खेलों का ध्वज फहराया। इस मौके पर हुए कार्यक्रम में सीबीईओ सुनील भाटिया ने ओलिंपिक खेलों का महत्व बताते हुए शुरुआत की।कलेक्टर अंशदीप ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि सभी का शरीर स्वस्थ रहे। इसके लिए राजीव गांधी शहरी और ग्रामीण खेलकूद की शुरुआत की है। इसमें किसी भी आयु वर्ग के खिलाड़ी खेल सकते हैं। एमएलए राजकुमार गौड़ ने कहा कि पिछले राजीव गांधी ओलिंपिक खेलों के जरिए सभी को खेलों से जोड़ने का प्रयास है। उन्होंने आयोजन को सराहनीय बताया।इसी क्रम में क्लस्टर, ब्लॉक और राज्य स्तरीय राजीव गांधी खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर महात्मा गांधी गवर्नमेंट सीनियर सैकेंडरी सकूल सहित अन्य सरकारी और प्राइवेट स्कूल के स्टूडेंट्स ने प्रस्तुतियां दीं।
