


बीकानेर। शहर के भाजपा लालगढ़ मंडल के अध्यक्ष विनोद करोल पिछले सप्ताह अचानक घर से गायब हो गये थे और अपनी मोटरसाइकिल शोभसर जलाश्य के पास खड़ी की तथा सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाया कि अब नहीं मिलेगे। इसको लेकर प्रशासन व भाजपा व परिजनों की सांस फुूल गई। गोताखोर लगातार जलाशय में खोज रहे थे। शुक्रवार सुबह अचानक सुबह सकुशल अपने घर लौट आए हैं। हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि इस दौरान वे कहां कहां रहे लेकिन करोल से सकुशल लौटने पर पुलिस ने राहत की सांस ली हैं। उनके पुत्र ने बीछवाल थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी
