


जोधपुर।चोरी करने वाले तीनों बाइक पर सवार होकर आए थे।जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र के बोरानाडा थाना क्षेत्र का है। यहां बेखौफ चोरों ने एक पिकअप चोरी कर ली। चोरी की पूरी वारदात फैक्ट्री के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। चोर इतने शातिर थे कि 30 सेकेंड से भी कम समय में गाड़ी चुराकर ले गए।घटना के बाद पीड़ित ने बोरानाडा थाने में मामला दर्ज करवाया है और पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी सौंपे हैं।पीड़ित सरवर खान निवासी जाने की बेरी रामसर ने बताया कि वो पिछले 7 साल से हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में पिकअप से सामान की ढुलाई का काम करते हैं। बुधवार की दोपहर 4 बजे के करीब उनकी फैक्ट्री के बाहर पिकअप कार खड़ी करके ड्राइवर अंदर गया था।10 मिनट बाद वापस बाहर लौटा तो पिकअप गायब मिली। आसपास की जगह पर तलाश के बाद भी पिकअप नहीं मिली। सीसीटीवी फुटेज देखने पर तीन युवक पिकअप चोरी करते नजर आए। पिकअप चोरी करने वाले बाइक पर सवार होकर आए थे।दोपहर 4 बजकर 15 मिनट पर फैक्ट्री के आगे रुके और 30 सेकेंड से भी कम समय में कार चुराकर भाग गए। इसके बाद उन्होंने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया।बता दें कि इन दिनों बोरानाडा क्षेत्र में चोरों की गैंग सक्रिय हैं जो दिनदहाड़े मौका पाकर वाहन चुरा रही है। आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर स्थानीय लोगों में पुलिस के खिलाफ रोष भी व्याप्त हैं। बड़े मामलों में तेजी दिखाने वाले पुलिस वाहन चोरी का खुलासा करने में नाकाम साबित हो रही है।
