


बीकानेर। नोखा कस्बे में शराब के लिए पैसे मांगने व मारपीट करने के मामले में नोखा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया।थानाधिकारी आलोकसिंह ने बताया कि 20 मई 2023 को सोवा निवासी खींवसिंह राजपुरोहित ने नोखा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया कि 18 मई 2023 की रात्रि को वो अपने भाई मघाराम की दुकान गांव सोवा में बैठा था। तभी गांव के ही भवरसिंह राजपुत दुकान आया व जबरदस्ती दुकान के अन्दर घुसकर उसके साथ मारपीट करने लगा तथा जान से मारने की धमकी देखकर भाग गया। 19 मई 10 को वह अपने पुत्र मुलचंद को साथ लेकर पुलिस थाना नोखा आ रहा था तो आरोपी ने थाने के आगे हमारा रास्ता रोक लिया व कहा कि हमारे खिलाफ दर्ज मुकदमे में राजीनामा कर लो नही तो हम जान से मार देंगे व उसका भाई मघाराम दुकान में था। तभी भंवर सिंह फिर गाड़ी लेकर शराब के नशे में धुत हुये उसके भाई की दुकान पर गया और मघाराम को कहा कि तुमने मेरे खिलाफ गवाह दी है। मैं तुझे जान से मार दूंगा ऐसा कहकर मेरे से शराब पीने के लिए रुपए मांगे, पैसे देने से मना किया तो दुकान में सामन बिखेर दिया व भाई के साथ धक्का मुकी व मारपीट की।
जिस पर कार्यवाही करते हुए नोखा पुलिस ने बुधवार मामले में आरोपी सोवा निवासी भंवरसिंह राजपुत को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से घटना के बारे में पूछताछ कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है। कार्रवाई में हैड कानि रामेश्वरलाल, कानि आत्माराम, हरिनाथ शामिल रहे।
