


बीकानेर – बिजली की लाइन पर रात करीब 8.30 बजे अचानक एक पेड़ गिर गया जिससे बिजली के 7 पोल धाराशाई हो गए। जिससे एक बड़े इलाके में बिजली बंद हो गई।
पुराने पोल हटाकर नए पोल लगाने करीब 7-8 घण्टे लगेंगे। इसके बाद ही बिजली आपूर्ति की जा सकेगी।
प्रभावित इलाका

पारीक चौक, रामा पैलेस वाली गली , शिव शक्ति भवन के पास , डूडी सिपाही मोहल्ला