


अनूपगढ।अनूपगढ़ की ग्राम पंचायत 6 पी में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र का भवन जर्जर हालत में हो चुका है। आंगनबाड़ी केंद्र के भवन में बने दो कमरों की अवस्था जर्जर होने के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता हैं। केंद्र के दीवारों और छतों में दरारे आ जाने के कारण यह भवन कभी भी गिर सकता है। आंगनबाड़ी केंद्र के भवन को नया बनाने की मांग को लेकर आज ग्रामीणों के द्वारा उपखंड कार्यालय में ज्ञापन दिया गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि 15 दिनों में भवन का निर्माण कार्य शुरू किया जाए अन्यथा ग्रामीणों के द्वारा ग्राम पंचायत समिति में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। भय का बना रहता है माहौल जिला परिषद के सदस्य कृपाल सिंह ने बताया कि इस आंगनवाड़ी केंद्र में 23 बच्चे अध्ययनरत हैं। माता पिता अपने बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र भेजते हैं मगर उनमें भय का माहौल बना रहता है। उन्होंने बताया कि अत्यधिक बरसात होने पर छतों से बरसात का पानी टपकने लगता है और दीवारें तथा छत बिल्कुल जर्जर अवस्था में हो चुकी हैं कभी भी आंगनबाड़ी केंद्र की दीवारों और छत से गिर सकती हैं और बड़ा हादसा हो सकता है। सरकारी स्कूल के भवन में बच्चों के लिए की गई अस्थायी व्यवस्था पंचायत समिति सदस्य राजेंद्र बिश्नोई ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र का भवन जर्जर होने के कारण बच्चों के लिए सरकारी विद्यालय में अस्थायी व्यवस्था की गई है।आज प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर मांग की गई है कि 15 दिनों में भवन का निर्माण कार्य शुरू करवाया जाए ताकि आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को कोई परेशानी न हो ताकि बच्चों के माता पिता बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र पर भेजकर सुरक्षित महसूस करें।
प्रशासन को धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी

समाजसेवी शमशेर सिंह ने बताया कि आज प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर मांग की गई है कि भवन को शीघ्र सही करवाया जाए अथवा नया बनाया जाए।ग्रामीणों ने प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी है कि अगर 15 दिनों में जर्जर भवन की हालत में सुधार का कार्य शुरू नहीं किया गया तो ग्रामीणों के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा।