बीकानेर। अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा की एक आमसभा रखी गई जिसमें समाज के विकास के उत्थान पर विचार विमर्श किया गया। तथा सामाजिक क्षेत्र व धार्मिक प्रचार प्रसार के लिए समाज के युवाओं का सहयोग लेने के लिए बिश्नोई रत्न चौ. कुलदीप बिश्नोई संरक्षक अ.भा बि. महासभा के निर्देशों पर समाज के सभी राजनेताओं व प्रबुद्धजनों, बुद्धिजीवियों व समाज के गणमान्य महानुभावों संत महात्माओं के साथ विचार विमर्श करने के बाद समाज के युवाओं को जोडऩे के लिए प्रदेश स्तर पर राजस्थान प्रदेश में कैलाश बिश्नोई पुत्र बनवारी लाल सरपंच गांव जांगलू बीकानेर प्रतिनिधि अ.भा.बि महासभा बीकानेर को प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा नियुक्त करता हूं। नव नियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष राजस्थान युवा मोर्चा अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा समाज के विकास उत्थान सामाजिक कार्यों में कर्तत्यनिष्ठा, ईमानदारी से समाजहित में गुरु जाम्भौजी की वाणी का प्रचार प्रसार व धार्मिक सामाजिक विकास शिक्षा के लिए महासभा के निर्देश में कार्य करेंगे। यह जानकारी देवेन्द्र बुडिया प्रधान अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा ने दी।

