बीकानेर में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है। हर रोज अलग-अलग क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि अब भगवान के घर से भी चोरी की जा रही है। ऐसा ही मामला श्रीडूंगरगढ़ से सामने आया है। जहां पर जाखासर निवासी प्रकाश स्वामी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना जाखासर नया में 25 जुलाई की सुबह की है। प्रार्थी ने बताया कि अज्ञात चोरों ने मंदिर का गेट तेाड़कर चांदी के छत्र,डेक,बैटरी,माईक चोरी कर ले गया। पुलिस ने प्रार्र्थी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

