श्रीडूंगरगढ़ से बीदासर मार्ग पर सालासर स्टैंड के पास एक कार व मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई है। टक्कर में गांव बरजांगसर से श्रीडूंगरगढ़ की ओर आ रहें दो युवक घायल हो गए है। युवा शंकरनाथ पुत्र गोरखनाथ व द्वारकानाथ पुत्र लिखमीनाथ को आपणो गांव सेवा समिति के सेवादारों ने श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक खतरे से बाहर है और मेडिकल टीम ने उनका ईलाज प्रारंभ कर दिया है।
वहीं एक अन्य घटना में कालू रोड पर पेट्रोल पंप के पास भी आज सुबह एक मोटरसाइकिल गाय के सामने आ जाने के कारण अनियंत्रित होकर स्लिप हो गई। यहां बुजुर्ग लक्ष्मणगढ़ तहसील निवासी सुल्तान चोटिल हो गया ओर उसके साथ कुनपालसर निवासी रामरतन नायक सुरक्षित रहा। इन दोनों को भी सेवादारों ने अस्पताल पहुंचाया।
कार चालक ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर, दो जने घायल

