बीकानेर। बीकानेर में ट्रक चालकों से अवैध रूप से हफ्ता वसूली का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस आशय का मामला मुक्ता प्रसाद पुलिस थाने में दर्ज किया गया है। आरोप है कि आरोपियों ने उसके ट्रक के आगे गाड़ी लगाई तथा मारपीट करते हुए गाड़ी के प्रत्येक फेरे पर हफ्ता वसूली के नाम पर हजारों रुपये व ट्रक की चाबी छीन ली। इस मामले ेमें छह जनों को नामजद किया गया है। सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि लाखुसर निवासी जगदीश जाट पुत्र लाधुराम ने इस आशय की रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि 26 जुलाई की रात को वह अपने ट्रक में बजरी भरकर गंगानगर चौराहे की ओर जा रहा था। आरोप है कि पूगल फांटा के पास अचानक आरोपियों ने उसके ट्रक के आगे अपनी गाड़ी लगाकर ट्रक को रूकवाया। आरोप है कि आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की तथा अवैध रूप से हफ्ता वसूली करते हुए गाड़ी के प्रत्येक फेेरे के नाम पर वसूली करने की धमकी दी। आरोप लगाया कि उसकी जेब मेें रखे 9700 रुपये तथा गाड़ी की चाबी छीन ली। आरोप है कि उसके ेपीछे बजरी की भरी आ रही गाडिय़ों को भी आरोपियों ने रूकवाया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी गिरधारी सारण, भागीरथ कूकणा, रामेश्वर गोदारा, अनोप कूकणा, बंशीलाल, चुन्नीलाल बिस्सु व चार-पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

