


नई दिल्ली। आने वाले समय में कच्चे तेल के दाम घटने से पेट्रोल व डीजल के दाम भी घटेेेंगे। इससे तेल कंपनियों का मुनाफा भी तीन गुना तक बढ़ेगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले एक साल में कच्चा तेल 35 प्रतिशत तक सस्ता हो सकता है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि पेट्रोल व डीजल के दाम भी 10 रुपये प्रति लीटर तक घट सकते है! ऐसी गुजांइश जताई जा रही है।
